शराब ठेके पर मनमर्जी दर वसूलने को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
कस्बे स्थित नगर पालिका कार्यालय के सामने शराब ठेके पर मनचाही दर से बेचने का आरोप लगाया है। प्रिंट से अधिक दाम लेने से लोगों में काफी रोष है।
लोगों ने लाइसेंसी दुकानों में प्रिंट से अधिक कीमत वसूले जाने का विरोध कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा ।
लाइसेंसी शराब की दुकानों में प्रिंट से अधिक शराब की कीमत वसूले जाने का लोगों ने विरोध किया है। ज्ञापन में कहा शराब दुकान संचालकों की मनमानी बढ़ गई है। इन दिनों बोतल में प्रिंट रेट से अधिक कीमत ली जा रही है। इधर, राजेंद्र कुमार जतन सिंह सहित कई अन्य लोगों ने कहा प्रिंट से अधिक शराब की कीमत वसूली के मामले में विभाग एवं ठेकेदार की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिक्री दर की सूची भी ठेके पर नहीं लगाई गई है। पूर्व में भी कस्बे के जागरूक सतीश बसवाल प्रकाश चंद प्रजापत आदि नागरिकों द्वारा इस ठेके की दुकान की शिकायत उपखंड अधिकारी को किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । इससे ठेकेदार मनमानी रेट आज भी वसूल रहा है ।उन्होंने शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन में की है।
प्रिंट से अधिक पैसे लेने से उपभोक्ताओं में रोष है।
इस मौके पर राजेंद्र कुमार शर्मा हरसुख जतन सिंह तारा चंद्र चौधरी कैलाश राम अवतार सिंह अरविंद सिंह कैलाश चंद्र आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे।






