हिंगोला से लापता दसवीं कक्षा का छात्र भिवंडी महाराष्ट्र मिला

तखतगढ़, (बरकत खान) निकटवर्ती हिंगोला गांव से 5 दिन पहले स्कूल में खेलने का कह कर घर से निकला था , दसवीं कक्षा छात्र गोविंद कुमार सोमवार को भिवंडी महाराष्ट्र में मिला, जानकारी मिलने पर परिजन उसकी घर वापसी को लेकर रवाना हो गए हैं, गोरतलब है कि हाल ही में 14 मई को हिंगोला से स्कूल में खेलने का कहकर अपने ही घर से निकला था गोविंद, नाबालिग छात्र गोविंद जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन चिंता में पड़ गए , उन्होंने आस पास गांव आस पास पड़ोसी के लोगों से पूछा ताछ पर कोई पता नहीं चला, तब शुक्रवार को परिजनों ने थाना तखतगढ़ में पहुंचकर छात्र गोविंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
तखतगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदगी की दर्ज की तलाश शुरू कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी फोटो शेयर की गई। तो पांचवें दिन सोमवार को लापता गोविंद भिवंडी महाराष्ट्र में मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत प्रभाव गोविंद को लेने पहुंचे भिवंडी, आज शाम तक परिजन घर वापसी की उम्मीद जता रहे हैं, परिजनों ने सूचना शेयर करने में सहयोगी सभी व्यक्तिगतो व ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन आभार जताया






