पत्थर बजरी का दिन रात अवैध परिवहन के साथ दोहन: जिम्मेदार विभागों के अधिकारी बने लापरवाह आखिर क्यों

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) रैणी-माचाड़ी सड़क मार्ग पर ग्राम टहटडा के पास बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली और पिकअप सहित मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो जने गंभीर घायल हो गए, दुर्घटना की सूचना पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि टहटडा गांव के पास बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली और पिकअप गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई , दोनो की टक्कर इतनी तेज थी कि धमाका दूर तक पहुंचा वहीं संतुलन खोने से दो बाइक भी टकरा गई। दुर्घटना में दो जाने गंभीर घायल हो गए, सूचना पर पहुंची रैणी थाना पुलिस ने घायलों को रैणी चिकित्सालय पहुंचाया और रास्ता खुलवाया।
गौरतलब रहे कि इन दिनों जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुए क्षेत्र में धड़ल्ले के साथ अवैध रूप से मुख्य मार्गों पर बजरी पत्थरों का ट्रेक्टर, ट्रकों से दिन रात अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा जिससे अभी तक इस प्रकार के दौड़ते वाहनों से बडे हादसे घटित हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को शायद अभी किसी बड़े हादसे का इंतजार है ?






