पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला मे कपडे के थैलो के साथ निशुल्क बांटे 230 पौधे

Sep 13, 2020 - 02:02
 0
पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला मे कपडे के थैलो के साथ निशुल्क बांटे 230 पौधे


भीलवाड़ा,राजस्थान  
भीलवाड़ा - पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन रखा गया जिसमे कपडे के थैलो के उपयोग करने का संकल्प दिलवाकर 230 पौधो का वितरण किया गया संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के बजाय  कपडे के थैलो के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन रखा गया जिसमे पर्यावरण के साथ साथ जीव जन्तुओं  के लिए अभिशाप बन रहे सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय कपडे के थैलो का लगातार उपयोग करने के संकल्प  के साथ 230 पौधो का वितरण किया गया  
कार्यशाला के आरंभ मे संस्थान की संस्थापक सदस्या विजयलक्ष्मी समदानी द्वारा बढते पर्यावरण असंतुलन को रोकने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के बजाय कपडे के थैलो का उपयोग करने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया गया , संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यशाला मे नीम करंज गुडेल  कनेर पारस पीपल  गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 230 पौधो एवं कपडे के थैलो का नि:शुल्क वितरण किया गया
आयोजन मे संस्थान के रश्मि काबरा रामचन्द्र मूंदडा शिव रतन माहेश्वरी दिनेश सेन दीपिका शर्मा विमला काबरा गिरीश शर्मा गिरीश गाॅधी मुकेश यादव प्रह्लाद गर्ग सोनू माली रोशन माली सुरेश हिंगड  सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया, संस्थान द्वारा रोजाना प्रातः 8 से 9 बजे तक आर के काॅलोनी स्थित छोटी पुलिया का पास संस्थान कार्यालय स्थल पर पौधा वितरण आयोजन किया जा रहा है जिसमे राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के संदर्भ मे जारी की गई गाईडलाईन की पूर्णतया पालना की जा रही है

  • संवाददाता राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow