रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
गुरलां (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आज अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा योगेश पारीक के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता तथा सुरेश कोली कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान भीलवाड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में मतदाता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पारीक द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाने के बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया। कार्यक्रम प्रभारी महावीर प्रसाद जीनगर के अनुसार मतदाता जागरूकता रैली में स्काउट प्रभारी सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट)प्रेम शंकर जोशी एवं व्याख्याता (शारीरिक शिक्षा) सुनील खोईवाल के नेतृत्व में लगभग 100 छात्र हाथों में मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तक्खियां व बैनर लेकर सुभाष नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो में जोरदार नारे लगाते मतदाताओं को जागरूक किया। रैली के आयोजन एवं अनुशासन बनाए रखने में उप प्राचार्य सोनू खटीक, एनएसएस प्रभारी नाहर सिंह मीणा, व्याख्याता विकास जोशी के साथ छात्र दिलीप सिंह, पवन शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पारीक ने व्यावसायिक शिक्षा अपेरेल तथा आईटी लैब एवं व्याख्याता सोनू शर्मा द्वारा ली जा रही रूंबर क्लास का अवलोकन किया।