किशोरपुरा के इंद्राज सैनी की मदद को लेकर अब आगे आए संत महात्मां:देश-विदेश से भी आगे आ रहे प्रवासी

Sep 17, 2023 - 19:17
 0
किशोरपुरा के इंद्राज सैनी की मदद को लेकर अब आगे आए संत महात्मां:देश-विदेश से भी आगे आ रहे प्रवासी

 उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
किशोरपुरा गांव की बांकली ढाणी के इंद्राज सैनी की दोनों किडनियां खराब होने के कारण आई आर्थिक तंगी की खबर मीडिया में आने के बाद दानदाताओं की दरियादली का कारवां बढ़ता ही जा रहा है । किडनी पीड़ित बेबस इंद्राज सैनी को अब तक लाखों रूपयों की सहायता राशि मिल चुकी है। रविवार को इंद्राज के घर बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज,देवादास आश्रम के महंत रघुवर दास महाराज,चामुंडा माता आश्रम के महाराज तुरंत दास महाराज,समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,पार्षद ज्ञाना देवी,प्रभाती लाल सैनी पोंख सहित कई लोगों ने पहुंचकर बेसहारा इंद्राज की पीड़ा सुनकर उनका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संतों और अन्य दानदाताओं ने नगद सहायता राशि देकर सहयोग किया। बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ऐसे दीन दुखियों की सेवा करने से पुण्य मिलता है । सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि गरीब बेबस बेसहारा दिन हीन व्यक्ति की सेवा ही दुनियां की सबसे बड़ी सेवा है । मानव जीवन मिला है इसको व्यर्थ नहीं गंवाये और समय-समय पर परोपकार करते रहें । गौरतलब है कि 5 दिन पहले किडनी से पीड़ित इंद्राज को हर तीसरे दिन डायलिसिस करने के लिए चार पांच हजार रुपए देने पड़ते थे। इंद्राज की स्थिति ऐसी बन गई दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया। इलाज के लिए पत्नी के गहने भी बेच दिये और 10 लख रुपए भी कर्ज हो गया। लेकिन अब इंद्राज के काफी हद तक अच्छे दिन आना शुरू हो गये हैं। लोग सुबह से शाम तक उनके हाल चाल पूछने के साथ साथ भरपूर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। दानदाताओं के द्वारा अब तक 5-6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जुटाई जा चुकी है । बताया जाता है कि इंद्राज करीब 2 साल से बीमारी से ग्रसित था । इसके बाद बद्रीराम सैनी के पुत्र लीलाराम सैनी ने इंद्राज पूरी पीड़ा की कहानी गांव के समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा को बताई इसके बाद इसकी मार्मिक स्टोरी मीडिया को बताई जो सच निकली। वही पीड़ित इंद्राज को कुछ समय पहले इलाज के लिए 10 हजार रुपए उधार देने वाले गांव के ही शंभू दयाल सैनी ने ग्रामीणों के आग्रह पर रुपए माफ करते हुए और सहायता देने की बात कही। नेवरी गांव के नासिक प्रवासी ओमप्रकाश सैनी ने नासिक मारवाड़ी मंच के द्वारा महिम चला कर 17100 रुपए की सहायता राशि भेजी है। इस प्रकार बहुत सारे लोगों ने सहयोग किया है। इंद्राज सैनी और ग्रामीणों ने सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया है। इस दौरान प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,गजराज सिंह शेखावत,राजू सैनी,नासिक प्रवासी ओमप्रकाश सैनी नेवारी, प्रभाती लाल सैनी,भागूराम सैनी,नरसी सैनी, मोहन लाल सैनी,शिंभू दयाल सैनी,डआ़ सांवर मल सैनी,राजेश खटाणा किशोरपुरा,सुमेर लमोड़ किशोरपुरा, पंकज मीणा,लीलाराम सैनी,मुकेश कुमावत,सुनिल सैनी,अनिल सैनी,जितू सैनी,राजू पतासा वाला,करतार सैनी खोकरयाली,महेश खटाणा,सरदारा राम सैनी,वेद प्रकाश सैनी,छगन मास्टर सहित कई लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................