Bharatpur: कैमासी गांव के पास फटा बोलेरो का फटा टायर, 3 की मौत: 4 घायल, दो आईसीयू में भर्ती

Sep 23, 2023 - 19:28
Sep 24, 2023 - 10:01
 0
Bharatpur: कैमासी गांव के पास फटा बोलेरो का फटा टायर, 3 की मौत:  4 घायल, दो आईसीयू में भर्ती

भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में कैमासी गांव के पास आज दोपहर लगभग साधे तीन बजे बोलेरो का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई और कार से भीड़ गईभिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तेज धमाका हुआ और कार चकनाचूर हो गई।  दोनों वाहनो के सड़क किनारे एकपेड़ से टकराने के बाद कार पूरी तरह पिचक गई।
भरतपुर के सेवर थाना इलाके के गांधीनगर निवासी कार सवार दंपती संताप (35) उसकी पत्नी डॉली (33) और परिचित दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार करौली के जटवाड़ा से उच्चैन जा रहे थे। संताप जयपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पीओ के पद पर तैनात था और उसकी पत्नी डॉली करौली में सरकारी टीचर थी। दिनेश भी सरकारी टीचर था, वह डॉली के साथ करौली के जटवाड़ा स्कूल में पढ़ाता था। दिनेश डीग के गोवर्धन गेट पर रहने वाला था। वह डीग जाने के लिए भरतपुर तक संताप और डॉली के साथ आ रहा था। वहीं उच्चैन थाना पुलिस के मुताबिक बोलेरो का टायर फटने से वह बेकाबू होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें आरबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। दो घायलों को आईसीयू में शिफ्ट किया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो कार को कालू राम चला रहा था। कार में सवार मुकेश मीणा अपने बेटे लखन को गंगा नहलाकर लाया था। इसके अलावा बोलेरो में भरत नाम का रिश्तेदार भी था। ड्राइवर कालूराम और भरत हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भरतपुर आरबीएम में आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं मुकेश और लखन भी घायल हैं। बोलेरो सवार चारों व्यक्ति बामनवास के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही उच्चैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत उच्चैन अस्पताल पहुंचाया। जहां से चारों को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वे शुक्रवार को सौरोजी के लिए निकले थे। शनिवार को घर बामनवास लौट रहे थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................