फायरिंग मामले के हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी सहित 3 गिरफ्तार

Dec 28, 2021 - 02:04
 0
फायरिंग मामले के हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी सहित 3 गिरफ्तार

भीलवाड़ा  (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) गत दिनों  शहर के कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में  एक दादा-पौते पर फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी को उसके भाई व एक साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान
कोतवाल डीपी दाधीच ने बताया कि 24 दिसंबर को  अब्दुल हकीम उर्फ  भूरिया के घर  पर हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ  लॉटरी ने भूरिया ने अपने दो साथियों के  साथ फायरिंग की थी। इससे पहले  सिकंदर व उसके दो अन्य साथियों ने  भूरिया के पुत्र शेरखान के साथ भी मारपीट की। इसके बाद शेरखान व उसके दादा अयूब खां पर इन बदमाशों ने फायरिंग की। अयूब के नीचे झुक जाने से गोली लगने से बच गया व निशाना चूकने से शेरखान बच गया था। गोली, अयूब की परचूनी दुकान के काउंटर पर लगी । इस वारदात के बाद हमलावर मौके से  फरार हो गए थे। 
अयूब खां ने फायरिंग को लेकर कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि सिकंदर व उसके साथियों ने दो फायर किये थे। गोली किसी को नहीं लगी।  इसके बाद तीनों आरोपी धमकाते हुए  बुलेट लेकर भाग गए। पुलिस ने अयूब खां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था।पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुये एक टीम का गठन किया। कोतवाल दाधीच के नेतृत्व में गठित टीम में मोरपाल, सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, साबिर मोहम्मद, सुनील कुमार, संजय, प्रदीप, धीरज व भूपेंद्र को शामिल किया गया।  इसके अलावा डीएसटी टीम से एएसआई अयूब मोहम्मद, राजाराम, चंद्रवीर सिंह  व सुरेंद्र सिंह, आशीष मिश्रा, दीपक, सत्यनारायण को शामिल किया गया है। मोबाइल स्विच ऑफ  कर फरार हुए वांछित हिस्ट्रीशीटर की तलाश चित्तौड़, उदयपुर, नीमच, मंदसौर में की गयी। टीम द्वारा सिकन्दर उर्फ  लॉटरी व उसके साथियों को दबिश देकर सिकन्दर  उर्फ लॉटरी, अकरम पुत्र मोहम्मद आजाद,रंगरेज, व सिंधुनगर निवासी अजहर उर्फ लक्की पुत्र मोहम्मद सलीम शाह को गिरफ्तार किया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है