दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर आबकारी विभाग की कार्यवाही 55 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त: चालक गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़, अलवर (कमलेश जैन)
विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर चल रहे जांच अभियान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर शीतल कट के समीप लगातार दूसरे दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। करीब 55 लाख रूपए कीमत की अवैध शराब पंजाब से ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही थी। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने नाकाबंदी कराई।
सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को आबकारी निरोधक दल को सूचना मिली कि दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस-वे के रास्ते से काफी मात्रा में पंजाब मार्का शराब तस्करी कर ट्रक से गुजरात ले जाई जा रही है। इस सूचना पर आबकारी दल ने उनके नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक्सप्रेस-वे पर शीतल कट के समीप एक ट्रक को रुकवाया। जिसे चैक किया तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी। आबकारी ने 609 पंजाब मार्का अंग्रेजी शराब व ट्रक जब्त कर चालक अमृतसर निवासी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत 55 लाख रुपए है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।