जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर ने खैरथल क्षेत्र का सघन दौरा कर मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़बास के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत समिति किशनगढ़ बास में ली बैठक, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) विधानसभा आम चुनाव, 2023 को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी एवं जिला कलक्टर खैरथल तिजारा हनुमान मल ढाका ने पंचायत समिति किशनगढ़बास में बैठक ली साथ ही किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के 9 बूथों का निरीक्षण किया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा सुरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी योगेश दाधीच, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण किशनगढ़ बास धीरज कुमार सिंह, एसडीएम कोटकासिम रामकिशोर मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चतुर्वेदी और जिला कलेक्टर श्री ढाका ने बैठक के दौरान चुनावों के लिए की जा रही तैयारी की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों व निर्वाचन से जुडे अधिकारियों की चुनाव तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर निर्देश दिए की विधानसभा आम चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन प्रकिया को सम्पन्न करावे। उन्होंने किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या ,संवेदनशील मतदान केंद्र और पिंक बूथ केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने गूगल मैप पर मैप किए गए मतदान केंद्रों की जानकारी लेकर सभी मतदान केंद्रों को गूगल पर मैप करने के निर्देश दिए। सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों की संख्या व उनके निस्तारण की जानकारी लेकर 100 मिनट में शिकायतों को निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा ने बॉर्डर एरिया व इसके आसपास के क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि मतदान निष्पक्ष व शांति के साथ करवाए जा सके। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से उनके कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु निरन्तर भ्रमणशील रहें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सैक्टर ऑफिसर्स और पुलिस अधिकारियों में बेहतरीन तालमेल रहे इसके लिए समन्वय बैठकें करें। उन्होंने हरियाणा सीमा से लगते बूथों व चेक पोस्ट का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जावे। चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से जांच करे। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सक्षम ऐप, वोटर हेल्प लाइन, 1950 हेल्पलाइन नंबर, बूथ पर दिव्यांग जन के लिय आवश्यक सहायता यथा, रैंप, रेलिंग, व्हीलचेयर,आदर्श आचार संहिता आदि पर चर्चा की। उन्होंने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शिता से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर खैरथल तिजारा ने किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में स्थापित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खैरथल,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर लगे बीएलओ एवं सुपरवाइजर से मतदाताओं की संख्या व वेब कास्टिंग मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान कक्ष की खिड़कियां एवं रैम्प को तुरंत सही करवाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मायजा मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधा जैसे पानी, विद्युत, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाने के साथ सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी हेतु अतिरिक्त लाइट लगवाने के निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा सुरेंद्र सिंह ने ईवीएम प्रोटोकॉल की पालना कर निष्पक्ष रूप से कार्य करने की निर्देश दिए। उन्होंने भयभीत करने वाले असामाजिक तत्वों के लिए विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उड़न दस्ता के साथ पुलिस व्यवस्था की तैयारी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी योगेश दाधीच ने निष्पक्ष व शांति से मतदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सूचनाओं का त्वरित रूप से आदान-प्रदान कर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलवर कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा ओमप्रकाश सहारण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला खैरथल-तिजारा के कंट्रोल रूम टेलीफोन नंबर-
- जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 01460298205
- किशनगढ़बास कंट्रोल रूम। 01460294008
- मुंडावर कंट्रोल रूम01495260576
- तिजारा कंट्रोल रूम 01469262023