भाजपा नेता एड. उदयसिंह तंवर को पितृ शोक: बीएसएनएल के पूर्व कार्यालय अधीक्षक देशराज सिंह का हुआ निधन

कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी)
कोटपूतली क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष एड. उदयसिंह तंवर के पिता देशराज सिंह तंवर का शुक्रवार तडक़े 67 वर्ष की आयु में कस्बे के आदर्श नगर स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। बेहद हंसमुख व शालीन स्वभाव के धनी तंवर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे बीएसएनएल में वरिष्ठ टेलीकॉम अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुये थे एवं वर्षो तक यहां के बीएसएनएल में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात भी रहे थे। जहां से 30 सितम्बर 2017 को सेवानिवृत हुये थे। तंवर का शुक्रवार शाम उनके पैतृक ग्राम सरूण्ड स्थित मोक्ष धाम पर बेहद गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया। जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र एड. उदयसिंह तंवर ने मुखाग्नि दी। अन्तिम संस्कार में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तंवर अपने पीछे धर्मपत्नी सुमित्रा देवी (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), छोटे भाई श्रवण सिंह व कर्मराज सिंह, पुत्र एड. उदयसिंह व जितेन्द्र सिंह (एसडीई बीएसएनएल), पुत्रवधु राजन (पूर्व जिला पार्षद) व संजना समेत पोते-पोतियों, दोहता-दोहितियों का भरा पुरा परिवार छोडक़र गये है। उल्लेखनीय है कि देशराज सिंह का जन्म ग्राम सरूण्ड के एक बेहद निर्धन किसान परिवार में हुआ था। जहां से उन्होंने अपनी मेहनत व परिश्रम के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त की। तंवर अध्ययन में बेहद मेधावी थे, जिसके चलते उन्हें कई सरकारी नौकरियां मिली। जिसके बाद वे वर्षो तक यहां के बीएसएनएल में कार्यरत रहे। साथ ही पुरे परिवार को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाया। तंवर समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं बालिका शिक्षा के प्रचार-प्रसार में भी निरन्तर अपना सहयोग देते थे।






