सर्दियां आते ही भैंस चोर गैंग सक्रिय: ग्रामीणों ने रात्रि में तीन संदिग्ध युवको को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
रामगढ़ थाना क्षेत्र में कई जगह भैंस चोरी की घटना,
रामगढ़ (योगेश चंद) रामगढ़ थाना अंतर्गत गांव खिलौरा,खोजाका,खालसा नगर,आदिनाका में तीन दिन के अंतराल में धुंध का फायदा उठाकर रात्रि में अज्ञात चोरों ने लगभग 10 दुधारू भैंसों को व बकरियों को चोरी करके ले गए । इसी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला रात्रि में अपने पशुओं की सुरक्षा करने के लिए खिलौरा गांव में नाका बना दिया । रात्रि में दो पिकअप गाड़ी आई जो बहुत ही तेज गति में थी जैसे ही ग्रामीणों ने उनको रुकवाने की कोशिश की तो ग्रामीणों के बनाए गए नाका को तोड़कर मौके से फरार हो गए उसके पश्चात रात्रि 3 बजे तीन युवक बाइक पर आए जो ग्रामीणों को देखकर भागने लगे ग्रामीणों ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया उनसे रात्रि में खिलौरा गांव के आने के बारे में पूछा तो हक्के-बक्के रह गए तो पुलिस को सूचना देकर संदिग्ध अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया । चोरी की घटना से परेशान ग्रामीण इकट्ठा होकर रामगढ़ थाने का घेराव करने के लिए पहुंचे जहां पर थाना अधिकारी से खिलौरा गांव के आसपास पुलिस गस्त बढ़ाने के लिए और पकड़े गए संदिग्ध युवको की जांच करने के लिए मेजरनामा दिया। खिलौना गांव के राजू ने बताया कि खिलौरा के आसपास गरीब किसानों की लगभग 10 भैंस व बकरियां चोरी हो चुकी है इसलिए ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के लिए रात्रि में नाका बना रखा है जहां पर ग्रामीण खुद अपने दुधारू पशुओं की चोरी होने की सुरक्षा कर रहे हैं । रात्रि में दो पिकअप आई थी जो भैंसों को चोरी करने के मकसद से आए थे लेकिन ग्रामीणों को देखकर मौके से फरार हो गई उसके बाद तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पड़कर पुलिस के हवाले किया है । साथी बताया कि भैंस चोर गैंग इतनी सक्रिय हो चुकी है कि रात्रि में अवैध हथियारों को लेकर आते हैं यदि वह भैंस को चोरी कर ले जा रहे हैं उनको ग्रामीण रोकते हैं तो उन पर भी ताबड तोड़ हमला कर देते हैं ।