निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल नहीं करने पर 5 प्रत्याशीयों को नोटिस जारी
भरतपुर, 4 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत मतगणना तिथि से 30 दिवस के अन्दर निर्वाचन व्यय का लेखा (मूल रजिस्टर/सार विवरण मय शपथ पत्र) दाखिल नहीं करने पर जिले की विधानसभा क्षेत्र नदबई से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार एवं जगतपाल सिंह, विधानसभा क्षेत्र वैर से बसपा प्रत्याशी चिरमोली जाटव, विधानसभा क्षेत्र नगर से बसपा प्रत्याशी खुर्शीद अहमद तथा विधानसभा क्षेत्र भरतपुर से निर्दलीय प्रत्याशी रामवीर जाटौलिया को नोटिस जारी किया।
नोटिस के जरिए प्रत्याशियों को सूचित किया गया है कि नोटिस प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर उक्त मामले के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि आपको निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफल रहने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1998 की धारा 10क के अधीन निर्हित क्यों न कर दिया जाये।
---00---