उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भूरी भडाज गांव के रामेश्वर महादेव, हीरामल बाबा मन्दिर पर आठवे विशाल भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत

Mar 14, 2024 - 19:02
 0
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भूरी भडाज गांव के रामेश्वर महादेव, हीरामल बाबा मन्दिर पर आठवे विशाल भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत

कोटपुतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)  माननीय उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भूरी भडाज गांव के रामेश्वर महादेव, हीरामल बाबा मन्दिर पर आठवे विशाल भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन  विराटनगर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक कुलदीप धनकड  की अध्यक्षता एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार रोहिताश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। वही आयोजक शंकरलाल स्वामी, रामकरण स्वामी, मुकेश स्वामी द्वारा आगंतुक अतिथियो को माला व साफा पहनाकर व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 माननीय उपमुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों द्वारा किये गए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया, और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र  मोदी के विकिसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए देश को 2047 तक विकसित करेंगे। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है, राज्य सरकार द्वारा सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुवात की गई है। 
माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2047 तक देश को विश्व के अग्रणी देशों में शामिल करना हैं। साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री की योजनाओं से सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक की रोकथाम के लिए SIT का गठन किया गया हैं जो जांच कर दोषियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर है। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रु में गैस सिलेंडर दिया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है इसका फायदा प्रदेश की समस्त जनता को पहुंचेगा तथा प्रदेश सरकार जनता के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक उनका फायदा पहुंचना ही सरकार का प्रमुख ध्येय है।इस अवसर पर विराट नगर विधायक  कुलदीप धनकड़ ने कहा कि किसानों तथा आम जनता के लिए पीने के पानी तथा सिंचाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ईआरसीपी योजना लाई गई है इसके अंतर्गत क्षेत्र के बुचरा बांध सहित तीन बांधो को इस योजना में जोड़ा गया है इससे न केवल क्षेत्र की जनता को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि किसान भाइयों के लिए सिंचाई का पानी भी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्यजन  तथा आम जनता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................