भाजपा ने पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा को दोसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी किया घोषित

Mar 27, 2024 - 07:10
 0
भाजपा ने पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा को दोसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी किया घोषित

  महुवा (26 मार्च/अवधेश अवस्थी)  भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व  ने मंगलवार को बस्सी (जयपुर) के पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा को दौसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है  कन्हैया लाल मीणा 4 बार विधायक व एक बार मंत्री रह चुके हैं। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने दोसा सांसद जसकौर मीणा द्वारा अपनी पुत्री अर्चना मीणा को अपनी जगह टिकट दिलाने व कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा द्वारा अपने  भाई जगमोहन मीणा के लिए टिकट मांगने पर अंतिम निर्णय कर अपनी ओर से दोसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की  लिस्ट जारी करते हुए कन्हैया लाल मीणा को दौसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया। जबकि कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया था।

कन्हैयालाल मीणा 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा से तथा 2013 के चुनाव में निर्दलीय अंजू धानका से चुनाव हार चुके हैं। जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव में इनकी जगह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा को बस्सी से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया गया था।

अंतिम लिस्ट में घोषित किया प्रत्याशी - दौसा लोकसभा सीट पर राजस्थान के जुझारू नेता कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा व सांसद जसकौर मीणा की बेटी अर्चना मीणा प्रबल दावेदार थी। दोनों ही दावेदार पीछे हटने को तैयार नहीं थे, ऐसे में पार्टी हाईकमान ने बीच का रास्ता निकालते हुए चार बार के विधायक रह चुके कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी घोषित किया है। यहां से कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा को भी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया लेकिन वह अपने भाई के लिए टिकट के लिए मांग कर रहे थे डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को भी मिलने की चर्चाए थीं।

बस्सी से 4 बार MLA रह चुके हैं कन्हैया लाल मीणा - कन्हैया लाल मीणा 1990-92 में नौवीं विधानसभा, 1993-98 में दसवीं विधानसभा, 1998-2003 में ग्यारहवीं विधानसभा व 2003-08 में बारहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वे साल 1998 में राजकीय उपक्रम विभाग, उपनिवेशन विभाग, खेलकूद, युवा विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं। मीणा 1978-1990 तक लूणियावास ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं। अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठेगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है