मारपीट कर सास-ससुर को घर से निकालने का आरोप: सास ने गोविंदगढ़ थाने में दर्ज कराया मामला
गोविंदगढ़ (अलवर) आपने अक्सर कलयुगी सास-ससुर और पति के बारे में सुना होगा, लेकिन गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सिरमौर गांव में मामला कुछ उलटा है। यहां पर एक कलयुगी बहू की घिनौनी करतूत उजागर हुई है। पुलिस ने बताया कि इस्तगासा के माध्यम से मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला फूलबाई पत्नी जल सिंह (52) वर्ष निवासी सिरमौर ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पुत्र सुदेश की शादी 8 वर्ष पूर्व गांव साबडी में हुई थी। पुत्र की शादी के कुछ समय बाद हम अलग-अलग रहने लग गए इसके बावजूद हमारी पुत्रवधू पुष्पा आए दिन हमारे साथ मारपीट करती है कुछ दिन पूर्व उनकी पुत्रवधू पुष्पा के द्वारा गांव निवासी साबिर पुत्र हाकम के कहने पर बेवजह कहासुनी करते हुए लाठी डंडे और राड से मेरे और मेरे पति के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद घर से बाहर निकाल दिया और हमारे घर पर भी कब्जा कर लिया। पुलिस में मामला दर्ज करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
लोक लाज के चलते शांत रहे : पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वह और उसका पति अपनी बहू की अत्याचारों को सहन करता रहा अगर घर से बाहर बात जाएगी तो उनकी बदनामी होगी जब घर से बाहर निकाल दिया तो मजबूरन पुलिस थाने आना पड़ा।