ट्रैफिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़, 2 अगस्त। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा की अध्यक्षता में आज भारी बारिश के कारण शहर तथा नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पानी भरा होने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति में सुधार लाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एनएचएआई की प्रतिनिधियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नेशनल हाईवे पर बने नालो के ब्लॉकेज को ठीक कर पानी के निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया तथा बारिश के कारण खराब हुई सर्विस रोड को शीघ्र पेच वर्क का कार्य कर रोड़ को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने यातायात निरीक्षक से कहा कि जनसंवाद के माध्यम से होटलों और ढाबों पर जाकर व्यवस्था सुधारने में सहयोग मांगा जाए साथ ही सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहन मालिकों से भी व्यवस्थित जगह पर में ही गाड़ी खड़ी करने और व्यवस्था सुधारने के लिए कहा जाए। उन्होंने नगर परिषद कमिश्नर को भारी बारिश के कारण कोटपूतली शहर में कुछ जगहों पर जल जमाव की स्थिति के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई हैं उसको दुरुस्त करने के लिए उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के निर्देश दिए तथा क्षतिग्रस्त रोड़ शीघ्र ठीक करने के लिए कहा। इसके साथ ही शहर वासियों तथा व्यवसायियों से जन संवाद कर अपने प्रतिष्ठानों के आगे वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने की अपील करें। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश डागुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह, नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल चौधरी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता गौतम मीणा, कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी तहसीलदार सौरभ गुर्जर मौजूद रहे।
- भारत कुमार शर्मा