पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर रामगढ़ के युवाओं ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी
रामगढ़ कस्बे के कई दर्जन युवाओं ने तहसील रंगमंच के सामने रामगढ़ कस्बा निवासी पैरा कमांडो राकेश सैनी के नेतृत्व में पेरिस ओलम्पिक में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर रामगढ़ के युवाओं ने मिठाई बाटकर वह आतिशबाजी करखुशी मनाई नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत देश का नाम गौरव किया जीत की खुशी में रामगढ़ कस्बा निवासी व देश की सेवा कर रहेपेरा कमांडों राकेश सैनी के नेतृत्व में युवा साथी सागर नायक तरुण सैनी दिनेश शर्मा जैवलिन खिलाड़ी (मोनू कपाला) सूर्या भाई विष्णु जाट अजय रवि खटीक वाल्मीकि सुभम अरोड़ा सन्नी सैनी कान्हा दरोगा राजीव शर्मा रोहित शर्मा रवि मिष्ठान भंडार आदि मौजूद रहे युवाओं ने मिठाई बाटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिश बाजी करके खुशी मनाई पैरा कमांडो राकेश सैनी का कहना है रामगढ़ कस्बे से भी ऐसे खिलाड़ी निकले और तैयारी करें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे कार्यक्रम में मौजूद सभी युवाओं को संदेश दिया