कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुआ आगाज, शिव तांडव की झांकी ने मोह लिया लोगों का मन
जहाज़पुर (आज़ाद नेब) कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कि शुरुआत आज से बारह देवरा मे हुई। यात्रा का नगर में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा मे शिव तांडव की सजीव झांकियो ने लोगों का मन मोह लिया।
दीपक टांक ने बताया कि कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कि शुरुआत आज से बारह देवरा मे हुई जिसमें ध्यान योगी उत्तम स्वामी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। कलश यात्रा से पहले पंडितो एवं आचार्य ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्रीमद् भागवत गीता का विधि विधान से पूजा अर्चना की इस प्रतिष्ठान में विधायक गोपीचंद मीणा भी शामिल हुए। श्रीमद् भागवत जी को टांक ट्रैक्टर एजेंसी के डायरेक्टर भंवरलाल टांक ने अपने सिर पर धारण कलश यात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा नर्सिंग मंदिर से प्रारंभ हुई जो नो चौक, सदर बाजार, गलगट्टी चौराहा, बस स्टैंड,खटीक मोहल्ला, गोपाल जी मन्दिर, कल्याण जी का मंदिर, घास भेरू चौराहा होते हुए बारह देवरा कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान शिव तांडव की सजीव झांकियो ने लोगों का मन मोह लिया। यात्रा मे सैंकडों महिलाएं सर पर कलश लेकर नाचती गाती चल रही थी कलश यात्रा का कस्बे वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
कलश यात्रा में विधायक गोपीचंद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी, थानाधिकारी नरपत राम बाना, दीपक टांक, कमल बांगड़, अमित बिरला, सत्तू जाट, अमित गुर्जर पवन वैष्णव, अंकित सोनी, राहुल टांक, सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद थे।