मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा ने बताया कि संपूर्ण पूरे भीलवाड़ा जिले आह्वाहन किया
भीलवाड़ा शहर में बंद हेतु प्रमुख चार रूट बनाए गए हैं, जिसमें सांगानेरी गेट से सूचना केंद्र , पांसल चौराहे से सूचना केंद्र कावाखेड़ा से सूचना केंद्र और सुखाडिया सर्कल से सूचना केंद्र, तमाम कार्यकर्ता जनता सूचना केंद्र पर एकत्रित होकर डॉ. अंबेडकर सर्किल होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेगी और दोपहर 2:00 बजे महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा।संपूर्ण भीलवाड़ा जिले के व्यापार प्रकोष्ठ एवं तमाम प्रतिष्ठानों एवं जनता से अपील है कि 21 अगस्त 2024 भारत बंद के तहत भीलवाड़ा बंद किया जा रहा है ।
आप सभी साथ सहयोग करें एवं शांतिपूर्ण भीलवाड़ा बंद में अपने उपस्थिति दर्ज कराए।आज बंद को लेकर पुलिस प्रशासन एवं व्यापारी प्रकोष्ठ एवं भीलवाड़ा आयोजन कर्ताओं के बीच में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई और जिसमें समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने बंद का समर्थन किया है।भीलवाड़ा बंद में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम समस्त एससी /एसटी एवं अंबेडकर संगठनों के द्वारा मिलकर बंद किया जाएगा।
जिसमें मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक ,पंकज डीडवानिया जिला अध्यक्ष, रामेश्वर बैरवा,अध्यक्ष बसपा, रामचंद्र रैगर, रामेश्वर बलाई जिलाध्यक्ष,हीरालाल बेरवा, गोपाल रेगर ,शरद बाकोलिया सहित कई उपस्थित है।
- बद्रीलाल माली