प्लास्टिक जीवन के लिए घातक, सिंगल यूज प्लास्टिक का करें बहिष्कार

Feb 14, 2024 - 18:41
 0
प्लास्टिक जीवन के लिए घातक, सिंगल यूज प्लास्टिक का करें बहिष्कार

गुरला,भीलवाडा (बद्रीलाल माली)

गुरला:- भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन नेशनल ग्रीन कर योजनान्तर्गत विद्यालयों में संचालित ईको क्लब सदस्यों का आज सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश लगाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम सी.ओ .स्काउट विनोद कुमार घारु सी.ओ. गाइड अनीता तिवारी के निर्देशन में बेटी बचाओ उद्यान भीलवाड़ा में आयोजित किया गया‌। कार्यक्रम प्रभारी सहायक लीडर ट्रेनर्स( स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार इको क्लब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के लगभग 150 स्काउट, गाइड एवं इको क्लब सदस्य बालकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के जोरदार नारे लगाते हुए तथा रास्ते से पॉलिथीन इकट्ठा करते हुए जन सामान्य को जागरुक करते हुए, बेटी बचाओ उद्यान से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर पहुंचे। जहां अपना संस्थान की सचिव तथा अखिल भारतीय वेस्ट मैनेजमेंट की सदस्या साधना मेलाना के मुख्य आतिथ्य, क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवरलाल बारेठ की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी एवं महावीर इंटरनेशनल कनक की अध्यक्षा दीपा सिसोदिया के विशिष्ट आतिथ्य  में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश लगाने हेतु जन जागरूकता  कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मेलाना ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को विस्तार से समझाते हुए, बालकों द्वारा इकट्ठे किए पॉलिथीन से ईको ब्रिक्स बनाना सिखाया। तथा ईको ब्रिक्स के उपयोग बताते हुए कहा कि  इससे हम पॉलिथीन को सड़कों पर खुले में जाने से रोक सकते हैं ।बारेठ ने अध्यक्षीय  उद्बोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक को जीवन के लिए घातक बताते हुए इसका बहिष्कार करने, तथा खुले में नहीं फेंकने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अतिथियों ने जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश विषय पर आयोजित की गई पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में उप प्राचार्य भारतीशर्मा  व्याख्याता (शारीरिक शिक्षा) सुनील खोईवाल का विशेष सहयोग रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................