श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा नगरी को किया सुसज्जित: चारों तरफ हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की गूंज
अलवर (अनिल गुप्ता) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मथुरा नगरी को रंग बिरंगी विधुत रोशनी और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
रात्रि के समय नगर के सभी चौराहों और सड़कों पर लगी रंग बिरंगी विधुत रोशनी से पूरा मथुरा धाम जगमगाता हुआ दिखाई दिया। मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए न केवल देश, बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा ब्रज नगरी में पहुंच गए है।
वहीं स्थानीय उत्तर प्रदेश के निकायों द्वारा भी मथुरा में आकर्षक सजावट नगरी को चार चांद लगा दिए हैं। तथा जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अंतर्गत मंचों पर कान्हा के भजनों की फुहार है। बृज में जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों के फोटो सेल्फी स्थान भी बनाए गए हैं। जिनमें आने वाले पर्यटकों द्वारा फोटो खींच कर यादों को संजोया जा रहा है।