चालक की लापरवाही से पिंकअप पलटी तीन दर्जन से अधिक महिलाएं घायल: अलवर रैफर
खैरथल तिजारा जिले के हरसौली थाना क्षेत्र कुमपुर गांव के मोड़ पर तेज गति से जा रही पिकअप तीन बार पलटी जिसमे करीब 50 महिलाएं सवार थी जो सभी घायल हो गयी कुछ घायल महिलाओं को हरसौली से अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार खैरथल के वार्ड नम्बर 6 खाती का मोहल्ला निवासी करीब 50 महिलाएं रोज की तरह आज चौथे दिन भी हरसौली के कुमपुर गांव से आगे प्याज की बुआई की मजदूरी करने के लिए पिकअप में सवार होकर जा रही थी लेकिन पिकअप चालक पिकअप को लापरवाही से चला रहा था और पिकअप में तेज गाने बजा रखे थे कुमपुर गांव के समीप एक घुमाव से आगे ऊँचे नीचे रॉड पर पिकअप का संतुलन खराब हो गया और वह पलटी खा गई पिकअप ने करीब 3 पलटी खाई सभी घायलों को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया अभी तक करीब 25 से 30 महिलाओं को लाया जा चुका है जिसमे करीब 6 से 10 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल है|
घायल पिंकी ने बताया कि ड्राइवर बड़ी लापरवाही से पिकअप को दौड़ा रहा था काफी बार उसको रोकना भी चाहा लेकिन उसने तेज गाने चला रखे थे तो उसने सुना नही आखिर में पिकअप ने पलटी खाई ओर सभी महिलाएं घायल हो गयी पिंकी ने बताया कि आज उनको काम पे जाने का चौथा दिन था लेकिन काम से पहुँचने से पहले ही हादसा हो गया इतने बड़े हादसे के बाद सभी के परिवार में अफरा तफरी मच गई और जिला अस्पताल में चीख पुकार मच गई सभी का उपचार लगातार किया जा रहा है ज्यादा घायल महिलाएं कमला देवी जिसके सर में गहरी चोट है,बबिता देवी ,सावित्री,पिंकी सहित ओर भी कुछ महिलाएं ज्यादा घायल है वही पिंकी,कृष्णा, रेखा,सविता ,पूजा, सहित बाकी महिलाओं के हल्की चोट लगी है
- अनिल कुमार गुप्ता