ओम शिव गौशाला मे गायों के चारे पानी के लिए तकनीकी व्यवस्था का हुआ शुभारंभ
उपनिदेशक पशुपालन विभाग नीमकाथाना के डॉक्टर मेहरानिया ने किया शुभारंभ , ओम शिव गौशाला मे गायों के चारे पानी के लिए तकनीकी व्यवस्था का हुआ शुभारंभ , समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने भामाशाह श्री लाल यादव का जताया आभार ।
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में ओम शिव गौशाला परिसर में शुक्रवार को गायों के चारे पानी के लिए सुव्यवस्थित तरीके से बनाई गई लास का शुभारंभ किया गया l नीमकाथाना जिला उपनिदेशक पशुपालन विभाग के डॉक्टर रणजीत मेहरानिया ने ओम शिव गौशाला में फीता काटकर शुभारंभ किया l इस दौरान बोलते हुए डॉक्टर मेहरानियां ने कहा की गौशाला परिसर में यह व्यवस्था गायों के लिए बहुत ही बढ़िया और उचित व्यवस्था है l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने इस व्यवस्था के लिए पूर्व सरपंच भामाशाह श्रीलाल यादव का भी आभार जताया एवं गौशाला परिसर में यादव का सम्मान भी किया गया l
इस दौरान गौशाला अध्यक्ष रामलाल बड़सरा,झडाया बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज , इंसानियत ग्रुप के संचालक कैप्टन रामनिवास ताखर, सुरेश चोटिया, लक्ष्मण सिंह कुड़ी ,महेंद्र तेतरवाल, भगवान सहाय यादव, गिरधारी लाल सैनी, राकेश मटोलिया, बलराम सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे l