कर्मचारियों ने प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा की गई अवैध वसूली वापस करवाने की मांग करते हुए आरबीएम अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
आरबीएम अस्पताल भरतपुर में प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लगे कर्मचारियों से अवैध वसूली के मामले को लेकर रविवार को सभी कर्मचारियों ने प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा की गई अवैध वसूली वापस करवाने की मांग करते हुए आरबीएम अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।
A1 सर्विसेज जयपुर नाम की एजेंसी को अब नया टेंडर मिला है। जो पहले से लगे कर्मचारियों से दोबारा दस्तावेज जमा करवा रही है। साथ ही दस्तावेज शुल्क के नाम पर 500 से 2000 रुपए तक ले रही है। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर, पीएमओ और सीएमएचओ से भी की। जिसके बाद पुलिस ने राजा खेमकरण स्थित एजेंसी के ऑफिस पर दबिश देकर वहां से 60000 से ज्यादा रुपए और कर्मचारियों के दस्तावेज जब्त किए। कर्मचारियों की मांग है कि उनसे की गई अवैध वसूली की राशि को वापस दिया जाए। आरबीएम और जनाना अस्पताल में 400 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं और अभी तक 300 से ज्यादा कर्मचारियों ने प्लेसमेंट एजेंसी को पैसे दे दिए हैं।