डेपुटेशन खत्म होने के बाद अधिकारी-अफसर नहीं मान रहे: शिक्षा मंत्री दिलावर बोले- सरकार के आदेश के खिलाफ काम करने वालों की रिपोर्ट होगी तैयार
राजस्थान में शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर फिलहाल एक्सपर्ट और शिक्षाविद से राय ली जा रही है। उनकी राय आने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला किया जाएगा। इसके साथ ही कितने पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। सर्दियों की छुट्टियां इस बार कब से शुरू होगी। राजस्थान के स्कूलों के सिलेबस में कब तक बदलाव होगा। इन मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से बातचीत की। इस बातचीत में डेपुटेशन को लेकर भी चर्चा करते हुए बताया-डेपुटेशन निरस्त होने के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी नहीं मान रहे है। उन्होंने बताया-सरकार के आदेशों के खिलाफ काम करने वालों की रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है।
@ स्कूलों में मोबाइल फोन बैन से लेकर कई ऐसे आदेश थे जिन्हें विवाद के बाद लिया गया वापस या फिर किए गए संशोधन
स्कूलों में मोबाइल फोन बैन को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मे बताया की - हमने आदेशों को संशोधित नहीं किया है। पहले हमने कहा था स्कूलों में मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। लेकिन शिक्षकों द्वारा यह आग्रह किया गया कि हम रास्ते में आते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन काफी जरूरी है। इसके बाद हमने कहा कि शिक्षक मोबाइल फोन स्कूल ले जाए, लेकिन क्लास में लेकर न जाए। आज भी यह बात तय है कि जहां बच्चों को पढ़ाया जाएगा। वहां टीचर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं। यही हम चाहते थे, इस फैसले में कोई संशोधन नहीं है।
@ ट्रांसफर / डेप्युटेशन
हमारी सरकार बनने के बाद शिक्षा विभाग में हमने 31 दिसंबर 2023 तक के सभी डेपुटेशन निरस्त कर दिए हैं। हालांकि अब तक काफी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उस आदेश को पूरा नहीं किया है। ऐसे में हमारे आदेश की अवहेलना क्यों की गई है। इसकी रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। कौन - कौन डेपुटेशन पर सरकार के आदेश के विरुद्ध काम कर रहा है, उनकी सूची तैयार करवाई जा रही है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग में काफी ऐसे शिक्षक और कर्मचारी हैं। जो अपने मूल पद पर काम नहीं कर रहे हैं। एसे जो भी शिक्षक और कर्मचारी आदेश के विरुद्ध काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।