मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ जातिवादी पोस्ट एवं टिप्पणी करने के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में लखनपुर क्षेत्र के परसवारा गांव निवासी अरविंद फौजदार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लगातार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ जातिवादी पोस्ट एवं टिप्पणी करने पर भाजपा कार्यकर्ता लाखन सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले में आरोपी युवक को मथुरा गेट थाना पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी युवक द्वारा गत 10 से 17 दिसंबर तक "द सोसाइटी ऑफ वॉरियर्स" एक्स (ट्विटर) अकाउंट से लगातार 5-6 जातिवादी टिप्पणीयां की गई थी जिसमें उसने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को टारगेट किया गया था।
भाजपा कार्यकर्ता लाखन सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि आरोपी युवक लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। द सोसाइटी ऑफ वॉरियर्स नाम का यह अकाउंट अरविंद फौजदार ही चला रहा है, अपनी पोस्ट से वह अन्य जातियों में आक्रोश पैदा करने की कोशिश कर रहा है, वह झूठे आरोप लगाकर एक जाति को टारगेट कर रहा है और अपमानित कर रहा है, इससे लोक शांति भंग हो रही है, उसकी पोस्ट से विभिन्न जातियों में वैमनस्य फैल रहा है, उसने मुख्यमंत्री को टैग कर पोस्ट डाली है, इससे मुख्यमंत्री पद की गरिमा पर भी चोट पहुंची है। बताया गया है कि अरविंद फौजदार, भरतपुर जिले के लखनपुर थाना इलाके के गांव परसवारा का रहने वाला है। उसके पिता सेना से रिटायर्ड हैं और परिवार खेती किसानी से जुड़ा है। अरविंद एमबीबीएस है और मिल्ट्री बेस हॉस्पिटल दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहा है। बुधवार को उसे दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है।






