खाटूश्यामजी मे श्री नामदेव राजसेवक सम्मान समारोह आयोजित
साथ चले थे साथ चलेंगे-तुम्हे भी चलना होगा मेरी आवाज सुनकर ......कैबिनेट मंत्री रोहिला
श्री खाटूश्यामजी (सीकर) सुमेर सिंह राव
श्री नामदेव क्षत्रिय सभा सीकर और श्री नामदेव राज सेवक समूह की ओर से खाटू श्याम जी के द्वारकेश भवन में श्री नामदेव राजसेवक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में इस साल राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त, राजकीय सेवा में चयनित ,भामाशाह व स्पोर्ट्स में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले समाजबंधु व बहिनों का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला जज सत्यनारायण टेलर ने की। मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री विनय कुमार रोहिल्ला रहे।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक अनिल टांक , अम्बेसडर शकुंतला टेलर अजमेर , विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र जी रोहिला , सुनील माहेश्वरी मध्य प्रदेश , बसंत लाल झांखल सीकर ,आरडी रोहिला ,पूर्व मंत्री सत्यवीर वर्मा हरियाणा सरकार, मुकेश सोलंकी मध्यप्रदेश आदि थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में संत नामदेव महाराज की तश्वीर के आगे दीप प्रज्वलन व आरती से की गई। समारोह को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री विनय कुमार रोहिला ने कहा कि मेहनत करके जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाकर जो मुकाम हासिल किया है ,वह भुलाया नही जा सकता है। उच्च पदों पर पहुंचना कोई हंसी मजाक नहीं है , आने वाली पीढ़ियों को इनसे प्रेरणा मिलेगी। राजनेतिक रूप से आप हम अभी को मिलकर मजबूती दिखाने की जरूरत है। समाज के लोगों को मोटिवेट करते साथ चले थे साथ चलेंगे तुम्हे भी साथ चलना होगा मेरी आवाज सुनकर आगे कहा कि आपकी मजबूती यहां के सीएम भी जानते है। उनकी विधानसभा में आपके 40हजार वोटर है। आज देश बदल रहा है, लेकिन हम लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। आज एक होकर हजारों का काम करने की जरूरत है जिससे हम काफी लोगों को रोजगार दे सके। समाज के हर व्यक्ति को दिशा देने वाला बनने की जरूरत है। दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय खोलने के लिए ताल कटोरा स्टेडियम में अधिवेशन करने की जरूरत है लेकिन यह हम सभी के सहयोग से सार्थक हो पायेगा। इस दौरान सेवानिवृत्त हो चुके अशोक टांक , एडवोकेट धुर्व टांक चौमू , वालीबॉल में 6मेडल जीत जीत चुकी मानवी टांक समेत कइयों को सम्मानित किया गया।
इससे पहले श्री नामदेव क्षत्रिय सभा सीकर के अध्यक्ष सुरेश लुहारिया व श्री नामदेव राज सेवक की तरफ से चन्द्र शेखर टेलर ने स्वागत भाषण दिया। संचालन सुप्रिया मेवाड़ ने किया। समारोह में राजस्थान , मध्यप्रदेश , हरियाणा आदि से आये समाज के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान भाजपा नेता कमलेश टांक जयपुर , अरुणा टांक जयपुर , राकेश बाटू सीकर , विनोद कायस्थ सीकर , उमेद टेलर सीकर , केशव प्रसाद नारनोल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।