खंडेला के आचार्य सोनू जांगिड़ को मिला दिल्ली में संस्कृत शिक्षक रत्न सम्मान
खंडेला (सुमेर सिंह राव)
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में खंडेला के प्रबुद्ध अध्यापक सोनू जांगिड़ बोर्ड की कक्षाओं में संस्कृत में लगातार शत प्रतिशत अंक एवम् 5 विद्यार्थियों के 100 में 100 अंक दिलाने पर संस्कृत प्रतिभा मंच के माध्यम से संस्कृत भाषा को जनमानस की भाषा बनाने व संस्कृत प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया । वर्तमान में अध्यापक सोनू जांगिड़ मयूर शिक्षा समूह , डेगाना ( नागौर ) में सेवा दे रहे है । तथा इस मौके पर उन्होंने बताया की संस्कृत एक भाषा नही अपितु हमारी संस्कृति भी है । संस्कृत का ज्ञान सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से ग्रहण करना चाहिए जिससे विद्यार्थी अपनी संस्कृति को जान सके ..
अध्यापक ने बताया है की इस सम्मान को में अपने माता-पिता व जयचंद जांगिड़ जो की पाली ( रोहट ) में सेवारत है , को समर्पित करना चाहूंगा।