प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 2100 कलशों की विशाल कलश शौभायात्रा निकली

May 7, 2025 - 17:25
 0
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 2100 कलशों की विशाल कलश शौभायात्रा निकली

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) कस्बे के बहादुरपुर रोड पर नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बाबा श्याम के मंदिर में विराजित होने से पूर्व बाबा श्याम को रथ में सजाकर नगर भ्रमण के लिए 2100 कलशों की कलश शौभायात्रा निकाली गई।
शौभायात्रा में भगवान शिव पार्वती,राम दरबार की झांकियां निकाली गई। साथ ही प्रेम पीठ तिजारा पीठाधीश्वर कृष्ण चेतन्य मोहनाचार्य,टोडली आश्रम के महंत ब्रह्ममुनि,करोली खालसा के गिरवर नाथ आश्रम के महंत श्री नंदलाल सहित अन्य संतों को रथ में बैठा नगर भ्रमण कराया गया।

इस दौरान डीजे की भजनों की धुनों पर अलग-अलग टोलियों श्याम भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे। संभवतः रामगढ़ की सबसे बड़ी कलश शौभायात्रा निकली जो कि बहादुरपुर रोड श्याम मंदिर से शुरू हो तहसील रंगमंच के सामने से मुख्य बाजार होते हुए सब्जी मंडी,नौगांवा मोड  से बाई पास होते हुए गोविंदगढ़ मोड़,बस स्टैंड गुरुद्वारा मोड़ से एसडीएम कार्यालय के सामने से होते हुए वापिस श्याम मंदिर पर पंहुच समाप्त हुई।
इस दौरान मुख्य बाजार में अनेक समाजों सहित व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों अधिवक्ता आदि ने तोरणद्वार सजा श्याम महोत्सव की शुभकामनाएं दी साथ ही जगह जगह धर्मप्रेमी लोगों ने व्यापारियों दुकानदारों व विभिन्न समाज के लोगों द्वारा कलश शौभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें नौगांवा मोड और बस स्टैंड पर यादव समाज के लोगों द्वारा 
 जेसीबी मशीन में ऊपर चढ पुष्प वर्षा की गई। साथ ही कंही ठंडाई,तो कंही मीठा शर्बत, जलजीरा की बोतलें, ठंडे पानी की बोतलें,केले,लड्डू,समोसा, पारले बिस्कु आदि का प्रसाद वितरित किया गया।

गुरूवार को मंदिर में बाबा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी रात्रि में बाहर से आए कलाकारों द्वारा बाबा का गुणगान और झांकियां दिखाई जाएंगी। शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कलश शौभायात्रा के दौरान थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह भारी पुलिस जाप्ते के पैदल पैदल चलते हुए व्यवस्था संभाले रखी।
इस दौरान एडवोकेट दिनेश कुमार उर्फ बंटी शर्मा, महेंद्र गौपालिया, श्री श्याम जन कल्याण समिति अध्यक्ष जवाहर तनेजा, अलवर से सुभाष मेंदीरत्ता,नरेश गोयल, त्रिलोक अग्रवाल,संजय,एडवोकेट राजकुमार यादव, शमशेर सिंह यादव, नवीन शर्मा, राजवीर गुर्जर, रिंकू सतीजा,राजेन्द्र जैन, मनोज, अनिल जैन,महेंद्र गोपालिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी, गोविंद सैनी,नवल किशोर, नवीन शर्मा,लाखन दत्त, धीरज ,संदीप सेन, गजेंद्र, अमित,चमन सैनी,दिनेश चौहान,गणेश ,सागर, रोशन, संजय ,रोहित, रवि,गौरव,फतेह सहित अनेक धर्म प्रेमी मौजूद रहे।  महिला विंग की कमांड रेखा शर्मा और लाजवंती आदि ने संभाल रखी थी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................