सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र से निकला बाघ रैणी उपखंड क्षेत्र के कर्णपुरा ग्राम इलाके में पहुंचा
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र से निकला टाईगर एस टी 2402 रैणी उपखंड क्षेत्र के गांव कर्णपुरा में पहुंच गया है। गौरतलब रहे कि सरिस्का अभयारण्य से निकला टाईगर, दौसा जिले के के गांव महूखुर्द से गांव करणपुरा पहुंचा। सूचना मिलने पर सरिस्का की टीम करणपुरा पहुंची जहां पर पगमार्क देखकर बाघ होने पुष्टि की।
वहीं गांव में एक मकान में बघेरे की दहाड़ से जिससे रैणी सहित आसपास ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ रैणी के गांव करणपुरा में खेतों से निकल कर एक मकान में घुस कर दूसरी तरफ के दरवाजे से भाग गया।
मकान मालिक महिला ने बताया कि सुबह वह तड़के लघुशंका करने बाहर निकली तभी बाघ ने दहाड़ लगाई जिससे पूरा परिवार सहम गया तथा कोई भी मकान से नही निकला। सुबह मकान में बाघ के पगमार्क देखे गए।
सूचना पर वन विभाग की पांच टीम गांव करणपुरा पहुंची ओर पगमार्क देखकर बाघ एस टी 2402 होने की पुष्टि की। सरिस्का से निकलकर बाघ बांदीकुई क्षेत्र में पहुंचा था, लेकिन वापस लौटकर रैणी के गांव में आ चुका है वहां उसके पग मार्क मिले हैं।
सरिस्का की अकबरपुर रेंज से निकलकर बाघ बांदीकुई क्षेत्र के गांव में पहुंचा था। आश्चर्यजनक यह भी है कि आखिर क्यों सरिस्का से लगातार बाघ जंगल छोड़कर बाहर निकल रहे है