फर्जी दस्तावेज बना कर भूखंड बेचने के मामले पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज: आरोपी गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर भूखंड बेचने के नाम पर परिवादी से ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि परिवादी ने थाने पर आकर शिकायत दी कि रवि जैन निवासी फ्लेट नम्बर 41 अपना घर शालीमार ने अपना घर शालीमार कालोनी में प्लॉट नम्बर 4 अपना स्वंय का होना व बिकाऊ होना बताया और परिवादी को उक्त कालोनी में एक प्लाट की आवश्यकता थी इस कारण परिवादी ने उक्त रवि जैन का प्लॉट खरीदना चाहा रवि जैन ने उक्त भू-खण्ड का अपने हक में सुनिता गुप्ता की ओर से की हुई रजिस्टरी की फोटो प्रति दिखाई इस भू-खण्ड का नगर विकास न्यास से जारी पट्टा विलेख भी दिखाया व भु-खण्ड को 15 लाख 70 हजार रुपये में बेचना तया किया
इस पर रवि जैन ने एक लाख 20 हजार रुपये बतौर साई के रूप में नगद प्राप्त कर एक डायरी के पेज पर रशीद लिख कर दे दी व दिनांक 9 दिसंबर को रजिस्टरी करवाने की कहीं रवि जैन के कहे अनुसार उक्त भू-खण्ड की रजिस्टरी करवाने तहसील मिनी सचिवालय पहुँचा जहां पर रवि जैन भी आ गया ओर रजिस्टरी करवाने हेतु तहसील में पहुंचे तब तहसील में कार्यरत अरोडा व अन्य स्टाफ नें दस्तावेज देख कर बताया की प्लाट के ये दस्तावेज फर्जी है
उसी समय रवि जैन से फ्लेट नम्बर 41 को खरीदने वाले मोतीलाल शर्मा भी तहसील परिसर अलवर में आ गये तो मोतीलाल ने कहा की उक्त फ्लेट किसी रणजीत सिंह को विक्रय कर रखा है तब रवि जैन ने कहा की उसका कर्जा हो गया था इस कारण ये सारा फर्जीवाडा किया है और रवि जैन ने भूगतान वापिस करने का आश्वासन दिया तब यह पता चला की रवि जैन ने उक्त भू-खण्ड संख्या 4 अपना घर शालीमार व मौतीलाल शर्मा को फ्लेट न0 41 फर्जी दस्तावेजों से बेच कर रुपये हडप कर धौखा-धड़ी की ओर मोतीलाल शर्मा से रवि जैन ने 7 लाख रुपये हडप लिए है इस प्रकरण में मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने रवि जैन को गिरफ्तार कर लिया है।






