प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत कर मसाल जुलूस निकाला
सुमेरपुर (बरकत खान) NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के प्रथम बार सुमेरपुर पहुँचने पर गांधी सर्कल पर विधान सभा प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में व प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह जाखोड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद Nsui प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई गलत टिप्पणी के विरुद्ध में गांधी सर्कल से भेरू चौक तक विशाल मसाल जुलूस निकाला गया।
प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने ने कहा कि हुमारे देश के गृह मंत्री द्वारा संसद में बाबा साहेब अंबेडकर पर अर्मादित टिप्पणी की गई।उनका अपमान किया है। देश के करोडों की भावनाआहत हुई है। बाबा साहब देश में सभी जातियां एवंधर्म को एक समान मानते थे। उन्होंने देश के विकास मेंमहत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन पर टिप्पणी करना गलत है। इससे सर्व समाज में आक्रोश है गृहमंत्री माफी मांग कर अपने पद से इस्तीफा दें।
इस दौरान पूर्व उपप्रधान नाहर सिंह जाखोड़ा वरिष्ठ कांग्रेस नेता भवर सिंह युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा,विधानसभा अध्यक्ष मान सिंह रामनगर, सोशल मीडिया प्रदेश चेयरमैन यशपाल रावल सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष शैतान कुमार, युवा उद्यमी संजय सिंह जोयला, युवा नेता मुकेश बारोलिया,युवा नेता कैलाश गोयल, युवा नेता लखन मीणा,युवा नेता जसवंत मेघवाल, युवा कांग्रेस नेता टोयाराम , जिला महासचिव महेंद् भारद्वाज, युवा नेता गोविन्द मेघवाल,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश मेघवाल , युवा नेता कमलेश कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र मेघवाल, युवा नेता अलकेश परिहार , युवा नेता प्रमोद गर्ग,दलपत सिंह, रघुवीर सिंह,जसवंत सिंह, रवि चौहान,कल्याण सिंह, राजेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह, हनवंत सिंह, बृजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।