9 गज बाबा सरदार समंद का उर्स 2 फरवरी को होगा आयोजित
पाली (राजस्थान/ मुकेश वैष्णव गोपावास) जिले के सरदार समंद के पास स्थित 9 वर्ग गज बाबा का उर्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी जोशी उमंग के साथ मनाया जाएगा । कमेटी के मुख्य सलाहकार कास्मभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स का आयोजन 2 फरवरी को होगा जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य होंगे । कार्यक्रम के पगड़ीबंध कव्वाल तोफिक रिजवान रोशन जोधपुर व मुख्य कव्वाल सलीम राजा कार्यक्रम में अपनी कव्वाली पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव, लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई, कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकलाई ,मदन पवार उपाध्यक्ष अखिल भारतीय घांची महासभा सोजत सिटी ,संपत राज कुमावत अध्यक्ष शिल्प एवं माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार, गणपत सिंह राजपुरोहित अध्यक्ष ज्योतिबा फुले कृषि मंडी सोजत सहित कई अतिथिगण कार्यक्रम में शिरकत होंगे । कार्यक्रम आयोजन के वॉइस सदर नूर मोहब्बत,अल्लाह बख्श सेक्रेटरी जहीर मकरानी , केशियर शुमार खान ,दरगाह मूर्ति जिम पप्पू भाई चंदलाई ,दरगाह मूर्ति जिम वाहिद खान ,सलाहकार सलीम खान , बरक्त भाई ठेकेदार मैमरान सहित सभी कार्यकर्तागण इस उर्स को सफल बनाने में जी-जान से लगे हुए हैं ।