उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक विशाल पैदल चुनडी यात्रा 13 को
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
इस महीने 13 जनवरी को उदयपुरवाटी कस्बे में आयोजित होने वाली मां शाकंभरी सकराय धाम की विशाल चुनार पैदल यात्रा को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं देश-विदेश एवं शेखावाटी के कोने-कोने में भी महिलाएं मंगल गीत गाकर मैया की चुनरी के बूटियां लग रही है l रविवार को सीकर जिले के खंडेला तहसील के अंतर्गत कांवट गांव के पास रावो की ढाणी में भी महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मैया की चुनरी के बुटिया लगाई l कांवट में बलवीर सिंह राव एवं नरेंद्र सिंह राव के आवास पर महिलाओं ने चुनरी के मंगल गीत गाकर नाचते गाते हुए बुटिया लगाई l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की मैया की विशाल पैदल चुनरी यात्रा में कांवट से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर भाग लेते हैं l इस दौरान मनोहर कंवर, शकुंतला कंवर ,रेखा कंवर ,रतन कंवर, कृष्णा कंवर, प्रीति कंवर, पूनम कंवर, ललित कंवर ,किरण कंवर, सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही l