अरावली अभियान के तहत अवैध खनन के मामलों में एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों मय पत्थर के जब्त
वैर ,भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में भरतपुर जिले में अवैध खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अरावली अभियान के तहत थाना वैर व गहनौली मोड द्वारा वाहन चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान अवैध खनन परिवहन करने के मामले एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों मय अवैध खनन पत्थर/गट्टी के जब्त किये गये है।
थानाधिकारी जनकसिंह उ. नि. मय जाप्ता द्वारा वाहन चैकिंग व नांकाबदी के दौरान विचपुरा पट्टी मन्दिर के पास में बिना नम्बरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली में वन संरक्षित क्षेत्र से अवैध खनन गट्टी लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस द्वारा रूकवाकर चैक किया तो उसमें गट्टी भरी हुई थी। ट्रेक्टर चालक से ट्रौली में भरी गट्टी के सबंध में रवन्ना व परमीशन चाही गई तो अपने पास कोई रवन्ना व परमीशन होना नहीं बताया। पुलिस द्वारा बिना नम्बरी ट्रेक्टर -ट्रॉली मय अवैध गट्टी को पहाड से चोरी से भरकर लाना बताया। उक्त सम्बन्ध में थाना वैर पर धारा 379 आईपीसी व 41, 42 वन अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर चालक दिनेश पुत्र मंगता उम्र 35 साल जाति जाटव निवासी बछैना थाना सदर बयाना को गिरफ्तार किया ।