भागवत वेद विद्यापीठ का हुआ भूमि पूजन
गुरला:- राधा माधव वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर छापरी गांव में भागवत वेद विद्यापीठ के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया ।कार्य क्रम व पूजन का शुभारंभ भीलवाड़ा के पूर्व सांसद श्री सुभाष जी बहेडिया ने दीप जला व गणपति पूजन करके प्रारंभ किया । पूज्य आचार्य डाक्टर विजय कृष्ण पारीक के सान्निध्य में संचालित होने वाले वैदिक गुरुकुल का शिलान्यास भीलवाड़ा नगर निगम के महापौर रक्षक जी पाठक एवं राधा माधव वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक व भीलवाड़ा जिला पारीक परिषद के अध्यक्ष भैरू लाल जोशी व संरक्षण बृजमोहन मोहन जी पारीक नरेश जी पारीक विनीत जी पारीक श्याम सुंदर जी पारीक कन्हैया लाल जी पारीक परमेश्वर जी पारीक कैलाश जी पारीक गेगास कैलाश जी पारीक बराणा सुरेंद जी पोलिया शिवेंद्र जी पारीक एडवोकेट कृष्ण गोपाल जी शर्मा राधेश्याम जी पारीक छापरी बरदीचंद रूपाहेली मोहन जाट छापरी ओमप्रकाश जी महेशपूरा सत्यनारायण जी भट्ट कारोही सचिव अंकित शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की ट्रस्ट संरक्षक बृजमोहन पारीक बलदरखा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पारीक ने संभाली ।सभी अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र पारीक ने किया ।भूमि पूजन कार्य क्रम में महिला शक्ति ने भी उत्साह के साथ भाग लिया । जिसमें सरोज पारीक गीता पारीक ऊषा पारीक संगीता पारीक कृषि अधिकारी प्रियंका पारीक समिता चौधरी यशोदा तिवाड़ी रिछड़ा भी उपस्थित रहीं। भूमि पूजन के अवसर पर बृजमोहन पारीक बल्दरखा ने 51000 रु निर्माण कारू के लिए दिए ।
- बद्रीलाल माली