ट्रेन से टकराए नंदी को रेस्क्यू कर पहुंचाया भौरंगी गौशाला

राजगढ़ (अलवर/अनिल गुप्ता) राजगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप एक नंदी महाराज अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गए। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा सूचना देने पर जूगनू तंबोली टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर नंदी महाराज को प्राथमिक उपचार कर भौरंगी गौशाला पहुंचाया।






