देवनारायण मंदिर लोहार्गल में 108 कुंडीय महायज्ञ में 271 जोड़ों ने दी देश सलामती के लिए यज्ञ में आहुति

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में चल रहे 108 कुंडिया श्री देवनारायण महायज्ञ में राजस्थान सहित अन्य प्रदेश से सभी लोग दे रहे हैं आहुति l शुक्रवार को 271 जोड़ों ने हवन यज्ञ में दी आहुति भगत सावताराम जी के नेतृत्व में चल रहा है महायज्ञ सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक उसके बाद में 12 से 3:00 बजे तक कथावाचक भोलेनाथ की तरफ से प्रवचन दिए जाते हैं l वर्तमान समय संपूर्ण भारत देश युद्ध के विकट परिस्थिति में खड़ा है लोहार्गल में चल रहे श्री देवनारायण महायज्ञ में आचार्य श्री चिरंजीवी महाराज ने भारत में शांति विजय श्री के लिए भारतीय सुरक्षित रहे जिंदाबाद रहे इसके लिए यज्ञ में नारायण कवच के द्वारा नारायण मंत्र के द्वारा रोज आहुतियां दिलवा रहे हैं l
इस मौके पर कथा व्यसचार्य राजकुमार शास्त्री व श्री राम शास्त्री मौजूद रहे l देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि हवन यज्ञ में कोई भी व्यक्ति एक दिन के लिए भी अपनी आहुति दे सकता है l हवन यज्ञ में 6 दिन से उदयपुरवाटी से कांग्रेस नेता रविंद्र भडाना भी अपने धर्मपत्नी के साथ देश की सही सलामती की कर रहे हैं दुआएं l प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि हवन यज्ञ करने से आसपास के 10 किलोमीटर की परिधि में शुद्धिकरण हो जाता है l हर व्यक्ति को घर बैठे इसका पुण्य का लाभ मिलता है हर व्यक्ति एक दिन की आहुति देने के लिए पवित्र धाम लोहार्गल जरूर पहुंचे l शनिवार को इशारा नाथ के भगत सावताराम ने 1 घंटे तक देश सलामती के लिए मंत्र उच्चारण कर देश का हर फौजी सुरक्षित रहे हर भारतीय सुरक्षित रहे देश पर विकट परिस्थितियों से कोई दिक्कत समस्या ना आए l दिन में चलता है विशाल भंडारे का आयोजन शुद्ध देसी घी में ईश्वर नाथ महाराज कमेटी के सभी सदस्य 24 घंटे दिन रात देते हैं अपनी निस्वार्थ सेवा हवन यज्ञ होने के बाद रोज होती है आरती प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ रही है संख्या l






