बाल आश्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: 120 यूनिट रक्त एकत्र, राष्ट्र के सिपाहियों को समर्पित
"रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य नहीं" – सुमेधा कैलाश

गोलाकाबास (रितीक शर्मा)। बाल आश्रम में शनिवार को सह-संस्थापिका सुमेधा कैलाश के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्र के जांबाज सिपाहियों को समर्पित था।
रक्त संग्रहण का कार्य सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर की ब्लड बैंक टीम के द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉक्टर राधेश्याम ने किया। टीम में वरिष्ठ तकनीकी सहायक दयाराम मीना, लैब टेक्नीशियन राजीव प्रजापत, कैलाश चंद्र एवं सुनील चौधरी शामिल रहे।
रक्तदान शिविर में थानागाजी, विराटनगर, पावटा, राजगढ़ व बानसूर उपखंड क्षेत्रों के बाल मित्र ग्रामों और बंजारा बस्तियों से आए युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 120 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। प्रतिभागी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व टी-शर्ट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर सुमेधा कैलाश ने कहा, "रक्तदान महादान है, इससे बढ़कर कोई पुण्य नहीं हो सकता। रक्तदान के माध्यम से हम किसी जरूरतमंद की जान बचाने व एक दूसरे कि पीड़ा को अपनी मानते का कार्य करना ही सच्चे अर्थों में करूणा है।
बाल आश्रम के प्रबंधक आदेश कुमार शर्मा ने रक्तदान शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं पार्षद नगरपालिका थानागाजी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, ग्राम पंचायत सौठाना पूर्व सरपंच लालचंद शर्मा सहित कई गांवों के युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया।






