जिला कलेक्टर की आमजन से अपील - किसी भी प्रकार की विस्फोटक वस्तु को न छुएं

May 10, 2025 - 16:39
 0
जिला कलेक्टर की आमजन से अपील - किसी भी प्रकार की विस्फोटक वस्तु को न छुएं

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं पर कोई फटा या अनफटा बम (Exploded/Unexploded Ordinance) दिखाई दे, तो उसे कभी न छुएं और न ही हिलाने का प्रयास करें। ऐसी किसी भी स्थिति में तत्काल पुलिस या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।
उन्होंने कहा कि आमजन को सतर्क और जिम्मेदार रहना चाहिए, लेकिन किसी भी अफवाह या अनावश्यक भय से बचना जरूरी है। घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि शांत रहकर प्रशासन को सूचित करना ही सबसे सही कदम है। उन्होंने आमजन से अपील की सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी अफवाह को आगे शेयर नहीं करें तथा खुद भी इससे बचे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसे क्षेत्र को तत्काल घेराबंदी (Cordon Off) कर लें और निकटतम सेना इकाई (Army Establishment) को सूचना दें ताकि स्थिति को सुरक्षित और नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील और गंभीर मामला है, जिसे नजरअंदाज न करें। आपकी सतर्कता कई जानें बचा सकती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................