राजस्थान के सीएम द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक
बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीमाओं पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान दृढ़तापूर्वक एकजुट है

जयपुर (कमलेश जैन) भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सीमा क्षेत्र के हालात और सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि सीमावर्ती जिलों में राहत और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त की गई है। राज्य सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, वर्तमान हालात में विपक्ष ने एकजुटता दिखाई है। वह न केवल लोकतंत्र की ताकत को दर्शाती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की दृढ़ता का भी प्रतीक है। बैठक में विपक्षी दलों ने भी अपने अपने सुझाव दिए सभी ने आश्वस्त किया कि आतंकवाद के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में वे सरकार और देश की सेना के साथ है। विषम परिस्थिति में जो भी सहयोग सरकार को चाहिए होगा। उसके लिए वे और उनकी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता तैयार रहेगा।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देश की सीमाओं पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान दृढ़तापूर्वक एकजुट है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारी वीर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अटूट विश्वास और गौरव की भावना से ओत-प्रोत है। साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए हरसंभव योगदान देने के लिए कृतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान ने आतंकवाद को संरक्षण दिया और पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की. उसके बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चालू किया है। हम उसका समर्थन करते हैं। इस परिस्थिति में जिस भी तरह की सहायता विपक्षी दल के नाते सरकार को हमसे चाहिए, वह हम देंगे। जूली ने बैठक में आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार के हर कदम में साथ है और राष्ट्रीय हित में उनकी जो भी जरूरत होगी, वह तत्परता से पूरा किया जाएगा।
एकजुटता का संदेश का देने का मौका: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा इंतजाम, प्रशासनिक व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों सहित सरकार की ओर किए कार्यों की जानकारी देना और विपक्ष से इस विशेष परिस्थिति सुझाव लेना था। सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाकर आपात स्थिति में साझा रणनीति बनाना है, जिससे आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैठक को एक सकारात्मक संवाद करार देते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर जब देशहित में सभी दल साथ आते हैं, तब लोकतंत्र की असली शक्ति सामने आती है. देश एकजुट होगा तो कोई दुश्मन देश हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के डॉ. सुभाष गर्ग, कांग्रेस के विधायक रफीक खान, बहुजन समाज पार्टी के मनोज नियाग्ली, सरकारी मुख्य सचेतक योगेश्वर गर्ग सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।






