बूढधाम नवरंगपुरा में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, बूढधाम मंदिर कमेटी के हुए चुनाव
कार्यकारी अध्यक्ष बने ताराचंद भावरिया, कोषाध्यक्ष बने डॉक्टर रामकुमार सिराधना

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र की सीमा पर स्थित बुद्ध धाम नौरंगपुर में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन आयोजनकर्ता गोकुल चंद प्रजापति अध्यक्ष ने परिवार सहित आरती करके संगीतमय सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया l इस अवसर पर बूढधाम सेवा समिति की बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से निर्णय लिया गया की 2025 का वार्षिक मेला गर्मी के कारण 24 अक्टूबर 2025 को पाटोत्सव के दिन रखा गया है l बैठक में दूसरा निर्णय कार्यकारिणी में संशोधन करते हुए ताराचंद भवारिया को कार्यकारी अध्यक्ष कैप्टन महेश बिजारणिया को सचिव व डॉक्टर रामकुमार सिराजना को कोषाध्यक्ष व वेद प्रकाश आदित्य, कन्हैया लाल बुडानिया, ओमप्रकाश बिजारणिया, व छोटू राम जांगिड़ चारों को उपाध्यक्ष व महेंद्र सिंह जाखड़ को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया है l मातादीन सिराधना को उपसचिव निर्विरोध बनाया गया है l चुनाव अधिकारी राजेश कुमार वर्मा प्रधानाचार्य नवरंगपुरा व सरपंच कमला भावरिया ने सभी को बधाई दी व पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई l






