स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत एवं गांव होंगे स्वच्छ

वैर (भरतपुर /कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत की जो घोषणा की वह अब धरातल पर साकार होती नजर आ रही है। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत पंचायत मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाले गांव भी अब स्वच्छ नजर आएंगे। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत जगजीवनपुर एवं ग्राम पंचायत जगजीवनपुर के गांव मौखरौली में राजीविका की महिलाओं ने आम रास्तों, नालियों, सामूहिक शौचालयों, विधालय की साफ सफाई का कार्य ग्राम पंचायत सरपंच धर्मसिंह मीणा एवं विकास अधिकारी पिन्टू की देखरेख में किया जा रहा है।
साफ-सफाई का कार्य होने से गांव में जो जगह जगह गन्दगी का आलम दिखाई देता था। वह अब नजर नहीं आयेगा। स्वच्छता के अभियान से गांव का वातावरण भी शुद्ध होगा। सफाई व्यवस्था में नीमा उपाध्याय, कमलेश, मीरा,मुकेशी,उगन्ती, सुमित्रा, आदि राजीवका की महिलाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है।






