20 किलोमीटर लम्बे तिरंगे द्वारा इतिहास रचने की तैयारी: विपुल शर्मा

भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जिला व्यापार महासंघ द्वारा अखंड भारत के लिए 14 अगस्त को शौर्य दिवस पर अपने गौरवशाली राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया, इस मौके के पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, एवं कार्यक्रम संयोजक मीनेश उबार शामिल थे।
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया की RMAS फाउंडेशन द्वारा 14 अगस्त 2025 को शौर्य दिवस के मौके पर जयपुर में 20 किलोमीटर लम्बे तिरंगे को आमजन द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अपने हाथों में थाम कर प्रदर्शित किया जायेगा, जो कि विश्व रिकॉर्ड होगा, क्यों कि अभी तक गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में 13 किलोमीटर लम्बे तिरंगे का रिकॉर्ड दर्ज है, अब RMAS फाउंडेशन एवं भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के सहयोग से नया कीर्तिमान 20 किलोमीटर लम्बे तिरंगे का मानव श्रृंखला द्वारा अपने हाथों में थाम कर स्थापित किया जाने वाला है, यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है,जिसकी जोरदार तैयारियां की जा रही हैं, उसी संदर्भ में आज एक पोस्टर का विमोचन किया गया, इस मौके पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा सभी भरतपुर वासियों से अपील करते हुए आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में 14 अगस्त को जयपुर पहुंच कर इन गौरवशाली क्षणों के भागीदार बने।






