भरतपुर में 400 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा: 1 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी होने की संभावना

May 10, 2025 - 16:30
 0
भरतपुर में 400 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा:  1 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी होने की संभावना

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) रेंज वॉर रूम की टीम ने 400 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा किया है साथ ही पुलिस ने 1 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी होने की संभावना जाहिर की है। 

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने दिल्ली और बंगलौर में फर्जी गेमिंग और इन्वेस्टमेंट के कंपनी बनाकर फर्जीवाड़ा किया। दोनों के साथ एक सहयोगी को भी गिरफ्तार करने की सूचना है। मुंबई के एक ही अकाउंट पर 4 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज होने के बाद यह मामला खुला। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया- आरोपी रविंद्र सिंह (54) पुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह मूल रूप से बलिया (यूपी) का रहने वाला है। हाल में वह दिल्ली के द्वारिका इलाके में रहता है। उसका भांजा दिनेश सिंह (49) पुत्र दीनानाथ भी बलिया का रहने वाला है फिलहाल वह दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रहता है।

दिनेश की पत्नी कुमकुम (38) को भी गिरफ्तार किया गया है। यह दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रहती है। रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया- केंद्रीय एजेंसी आईफोरसी के डायरेक्टर राजेश कुमार ने इस मामले में हमारा सहयोग किया। आईफोरसी मुख्य तौर पर साइबर क्राइम के मामलों को हैंडल करती है। हमें जहां-जहां डिटेल चाहिए थी, वहां आईफोरसी ने हमारी मदद की और काफी सहयोग दिया। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया- 6 मार्च को साइबर थाना धौलपुर पर हरिसिंह नाम के व्यक्ति ने 1930 डायल कर फिनो पेमेंट बैंक के खाते के खिलाफ साइबर फ्रॉड की शिकायत दी थी। 1

930 पर मिलने वाली शिकायतों का विश्लेषण करने के लिए रेंज साइबर वाररूम बना हुआ है। इस मामले का विश्लेषण किया तो चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए। जिस फिनो पेमेंट बैंक के खिलाफ शिकायत दी गई थी, उसके खिलाफ 1930 पर पहले से 3 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज थी, जो वर्तमान में 4 हजार से ऊपर पहुंच गई हैं। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया- इसके बाद टीम गठित कर फिनो पेमेंट बैंक के बारे में डिटेल खंगाली। धौलपुर के शिकायतकर्ता हरिसिंह के 35 लाख रुपए लेकर आगे चार कंपनियों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे- 1- रुकनेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम हरियाणा), 2- सेलवा कृष्णा आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (चेन्नई, तमिलनाडु), 3- एसकेआरसी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (ठाणे, महाराष्ट्र), 4- नित्यश्री मेनपावर एंड कॉन्ट्रेक्ट वर्क्स (नागापट्टीनम, तमिलनाडु)। इन चारों कंपनियों के बैंक खातों को तत्काल फ्रीज किया गया। इन खातों में वर्तमान में करीब 4 करोड़ की राशि फ्रीज है। इनमें से आरोपी दिनेश और कुमकुम रुकनेक इंटरप्राइजेज कंपनी के डायरेक्टर निकले। ये गेमिंग एप के फर्जी लिंक, शेयर बाजार में में निवेश का झांसा देकर ठगी कर रहे थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................