स्टार पब्लिक स्कूल में मदर्स-डे कार्यक्रम आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे के स्टार पब्लिक स्कूल में मदर्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बच्चो ने अपनी मात्ताओ के मस्तक पर तिलक लगाकर स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा चौहान जी ने विद्यालय परिसर में पधारी सभी मातृ शक्तियो का हार्दिक अभिन्नदन किया साथ ही नर्सरी से दूसरी तक के नन्हे मुन्हे बच्चो ने अपनी माताओ को ग्रिटीग कार्ड देकर भावात्त्मक स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारभ माँ सरस्वती के समक्ष विद्यालय चेयरमैन डॉ दिनेश यादव व समस्त अध्यापको ने दीप प्रज्ज्वलन कर मॉ सरस्वती वदना की प्रस्तुति के साथ किया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से बाहरवी के छात्र-छात्राओ ने अपनी माताओ के सम्मान मे सुदर गीत, नृत्य व भाषण आदि प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम के दौरान सभी माताओ ने सिंदूर आपरेशन के सफल होने की मंगल कामना करते हुए भारत सरकार द्वारा उठाये गये कदम की भरपूर प्रसंसा की तथा राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण भाव को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान माताओ के लिए म्यूजिकल चेयर गेम, डांस, आदि प्रतियोगिताए करायी गयी जिसका सभी ने भरपूर आंनद उठाया। प्रतियोगिताओ मे विजयी रही माताओं को प्रधानाचार्या ने उपहार प्रदान कर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टॉफ का योगदान रहा।






