12 मई को मनाया जाएगा नाथ संप्रदाय के संस्थापक एवं महान योगी संत गुरु गोरखनाथ का प्रकट उत्सव

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव कल नारायणपुर नाथ संप्रदाय के संस्थापक एवं महान योगी संत गुरु गोरखनाथ का प्रकट उत्सव 12 मई को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । नाथ समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरज्ञानी योगी ने बताया की विश्व के महान संत एवं महान गुरु गोरखनाथ के प्रकट उत्सव के उपलक्ष में नारायणपुर में नाथ संप्रदाय की बड़ी गद्दी पीर संजयनाथ नाथ जी के मन्दिर से रथ यात्रा एवं झड़ा यात्रा प्रातः 8 बजे रवाना होगी जो मुख्य बाजार से होती हुई उसी मंदिर में 12 बजे पहुंचेगी । रथ यात्रा को क्षेत्रीय विधायक देवी सिंह शेखावत एवं नाथ सम्प्रदाय के महंत उदय नाथ जी महाराज थानागाजी, विवेक नाथ जी नारायणपुर, दर्शनी योगी बगीची नाथ गोरख आश्रम, ढाणी जयसिंहपूरा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अध्यक्ष ने बताया की बताया कि पिछले 10 दिन से योगी समाज विकास समिति की कार्यकारिणी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को आने के लिए पीले चावल बांट रहे है। कार्यक्रम में महान योगी के प्रकट उत्सव को लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। इस कार्यक्रम में नाथ संप्रदाय के हजारों लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों का आने का अनुमान है।






