जोनेटा में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक मंचन देखने उमड़ी श्रोताओं की भीड़

सकट क्षेत्र के जोनेटा गांव में स्थित मंशा माता मंदिर पर मनसा माता ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित शतचंडी महायज्ञ में रात्रि को कृष्णा एंड पार्टी हाथरस मथुरा के कलाकारों के द्वारा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया गया। नाटक मंचन देखने के लिए जोनेटा व आस-पास के गांवो के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची। नाटक मंचन के दौरान राजा हरिश्चंद्र की भूमिका प्रकाश सिसोदिया, तारा की भूमिका कृष्णा कुमारी, रोहिताश की भूमिका लेखराज बेनीवाल, विश्वामित्र की भूमिका रुस्तम चौधरी, कालू महत्तर की भूमिका भीम सेन ब्रजवासी,माली की भूमिका कन्हैया लाल, मालीन की भूमिका चांदनी कुमारी, ने निभाई वही नाटक मंचन के दौरान कॉमेडी कलाकार कन्हैया लाल मस्ताना ने अपने डायलॉग को से लोगों को खूब हंसाया वही डांसर कलाकार सपना व शबनम ने भजनों पर नृत्य कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। नाटक मंचन में हारमोनियम पर मास्टर हीरा लाल ढोलक पर मुकेश व नकाडे पर बबलू ने अपनी संगत दी। नाटक मंचन का शुभारंभ सरपंच मुकेश मंडावरी के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। नाटक मंचन देखने के लिए लोग सुबह तक जमें रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंशा माता मंदिर पहुंच कर माता की प्रतिमा के दर्शन किए और माता रानी को भोग लगा कर मत्था टेक मन्नत मांगी। इस मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष लल्लू राम शर्मा, संरक्षण डॉ गिरवर सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच कुलदीप गंगावत, गोपाल प्रसाद लाटा, मनोहर लाल शर्मा, घनश्याम शर्मा,लाल सिंह राजपूत, राधेश्याम शर्मा, संदीप शर्मा, रिंकू सेन, बद्री बैंसला, उमराव सिंह राठौड़, रामकेश मीणा, लीला राम मीणा, धनपाल डीलर, चन्द्र प्रकाश ठेकेदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






