अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीएचसी रघुनाथपुरा और प्राथमिक विद्यालय आसपुरा का किया औचक निरीक्षण
चिकित्सक एवं कार्मिक अनुपस्थित मिले, सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधितों को पाबंद किया

कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने शुक्रवार को रघुनाथपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण - अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना, मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कार्ययोजना, चिकित्सा इकाई पर बेहतर साफ-सफाई, चिकित्सा संस्थान पर चिकित्सा अधिकारी-प्रभारी कार्मिकों की उपस्थिति, विभाग से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएचसी के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। शौचालय और साफ-सफाई का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर मेडिकल ऑफिसर एवं 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए जाने, ओपीडी कम पाए जाने एवं साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने एवं सफाई हेतु सम्बन्धित को पाबंद करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने के उपायों को अपनाने के निर्देश दिये। स्टोर में दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण रखने, चिकित्सा केंद्र पर दवाईयों को नियमानुसार व्यवस्थित तरीके से रखने, ओपीडी रजिस्टर में ओपीडी क्रमांक सही से डालने के निर्देश दिए एवं केंद्र पर आगंतुकों से संवाद कर आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने संस्था पर आने वाले मरीजों को संतोषप्रद सेवाऐं प्रदान करने एवं निर्धारित समय तक उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक मरीज को सरकार की मंशानुरूप ईलाज और सुविधाऐं संस्थान पर मिलनी चाहिए।
प्राथमिक विद्यालय आसपुरा का किया निरीक्षण - अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय आसपुरा का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था के स्तर को जांचा एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक बैठाकर मिड-डे मील वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मिड-डे मील में सप्लाई होने वाले गेंहू, चावल, मसाले, मील का लेखा संधारण, भोजन मेन्यू की जानकारी प्राप्त कर रसोई में नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखते हुये मिड-डे मील तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास बेहतर तरीके से हो सके.
उन्होंने बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखने के लिए बच्चों से संवाद कर अध्यापकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए साथ ही संस्थान में बैठक, पेयजल, एवं शौचालय व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए एवं उपस्थिति पंजिका, चार्ट व अन्य रजिस्टरों की गहनता से जांच की.






